HomeUncategorizedWooCommerce Hosting क्या है?

WooCommerce Hosting क्या है?

WooCommerce एक बहुत ही प्रसिद्ध E-Commerce प्लेटफॉर्म है ओर साथ ही यह बहुत बढ़िया WordPress plugin होता है तो दोस्तों आज मे आपको बहुत ही बेहतर topic के बारे मे बताने जा रहे है शयाद ही कुछ लोग ऐसे होंगे जिनको WooCommerce Hosting के बारे मे पता होगा लेकिन आज मे अपको इस Article मे WooCommerce Hosting के बारे मे पूरी जानकारी देने जा रही हूँ अगर आप भी जानना चाहते है की WooCommerce Hosting क्या है, इससे website कैसे बनाये ऐसी बहुत से जानकारी मिलेगी आदि अगर आप भी इस Topic से Related पूरी जानकारी चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

नमस्कार दोस्तों मे Divya Vishwakarma आपका एक बार फिर से स्वागत करती हूँ hostycare.com पर और आशा करती हूँ की आप सब कुशल मंगल होंगे, तो आज मे आपको अपने इस आर्टिकल मे बताने जा रही हूँ की WooCommerce Hosting क्या है अगर आप भी इस WooCommerce Hosting के बारे मे पूरी जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे तो आईए जानते है।

WooCommerce Hosting क्या है

यह एक बहुत ही लोकप्रिये E-Commerce प्लेटफॉर्म है जो इस का इस्तेमाल दुनिया के सभी व्यापारो के जरिए से किया जाता है यह WooCommerce एक WordPress Plugin है। यह इसी पर चलता है इसलिए खासकर आपको इसलिए एक Hosting को देने वाली की आवश्यकता होती है और साथ ही वो WordPress को support करता है।

WooCommerce आपको E-commerce Website को तैयार करने की जो सुविधा देती है आप उसी सुविधा से सभी  online e-commerce websites को बहुत ही अच्छ से Managed कर सकते है और Online Payment करंने के लिए आपके पास SSL Certificate और एक Domain name का होना बहुत ही आवश्यक होता है।

यह इतना ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है की Internet पर जितनी भी ईकॉमर्स वेबसाइट उपलब्द है उन सभी मे WooCommerce Plugin का लगभग 30-35% से ज्यादा इस पर ही प्रभावित होता है। WooCommerce 2011 में जारी किया गया जब दो developer’s माइक जोली और जेम्स कोस्टर ने ईकॉमर्स प्लगइन जिगोशॉप की प्रतिरूप पर काम करते है और साथ ही दोनों Developers ने प्लगइन WooThemes को वर्डप्रेस की कंपनी Automattic द्वारा अर्जित किया गया था।

WooCommerce कैसे काम करता है

credit- https://iconscout.com/

दोस्तों आप लोग इस WooCommerce का इस्तेमाल किसी भी E-Commerce website को बनाने के लिए किया जाता है और तो और WooCommerce के प्रबंधन, सुरक्षित भुगतान और शिपिंग एकीकरण को बहुत ही जरूरी लक्षण के साथ ऑनलाइन स्टोर बनाने और प्रबंधित करने को आसान बनाता है WooCommerce और भी कई तरीकों से काम करता है तो आईए जानते है।

  • WooCommerce एक free plugin होता है।
  • यह लचीलेपन के समुचित स्तर को ऑनलाइन स्टोर बनाने और प्रबंधित करने में आसान होता है।
  • WooCommerce लचीलेपन के इन्वेंट्री को ऑनलाइन स्टोर बनाने और प्रबंधित करने में आसान होता है।
  • यह प्रबंधन, सुरक्षित भुगतान और शिपिंग एकीकरण को ऑनलाइन स्टोर करने को बहुत ही सरल तरीके को बातता है
  • WooCommerce आपको अपनी WordPress website को ecommerce स्टोर में बदलने की अनुकूलता प्रदान करता है।
  • अगर आपके पास  शॉपिंग कार्ट, उत्पादों और चेकआउट के विकल्पों के द्वारा एक वर्डप्रेस ईकॉमर्स साइट भी हो सकती है।
  • यह आपकी WordPress website पर काम करने के साथ पूरी तरह से एक e-commerce site है।

WooCommerce Hosting की जरूरत कब होती है

दोस्तों क्या आपको पता है की WooCommerce Hosting की सही जरूरत कब होती है अगर आपको पता है तो बहुत ही अच्छी बात है अगर नहीं पता है की इसकी जरूरत कब होती है तो आपको इसके बारे पूरी जानकारी दी जा रही है WooCommerce Hosting यह एक बहुत ही अच्छा E-Commerce Platform है तो आईए जानते है।

  • WooCommerce hosting की आवश्यकता आपको तब होती है जब आप किसी व्यापार की शुरुआत करते है।
  • आपको ज्यादा Product को नहीं बेचना चाहते है तो आप एक Shared WordPress Account मे जा सकते है।
  • अगर आप WooCommerce और WordPress को install करने का process आपको नहीं पता है।
  • तो बहुत ही आसानी से और कम समय मे WooCommerce Hosting को चुन सकते है।
  • अगर आप कोई भी बिजनस को अनलाइन खोलना चाहते है तो उसके लिए WooCommerce hosting बहुत ही अच्छा option है।
  • आपके पास भी Business के owner की तरह शेयर होस्टिंग प्लान मे जाने के लिए ऑप्शन होता है।
  • जब आप कोई भी बिजनस मे अपनी बिक्री शुरू करते है तो उसमे WooCommerce होस्टिंग की कीमत बहुत मायने होता है।
  • WooCommerce होस्टिंग मे अपनी बिक्री शुरू करते समय कीमत बहुत ज्यादा मायने होता है साथ ही बहुत ही सरल तरीके से न्याय हित भी हो जाते है।

फायदे और नुकसान

इस Hosting मे आप सभी E-commerce Website  को तैयार करने की जो भी प्रदान की जाती है आप सभी उसी सुविधा से online e-commerce websites  को बहुत ही अच्छ से Managed  कर सकते है लेकिन उसके साथ आपको  WooCommerce Hosting कई तरह के फायदे और नुकसान भी दिए गए है जिसे आपको काफी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है अगर आप भी इस WooCommerce Hosting के फायदे और नुकसान के बारे मे जानना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी को बहुत ही ध्यानपूर्वक पढे-:

WooCommerce Hosting के फायदे

  • WooCommerce Hosting एक बहुत ही बड़िया High Performance होता है।
  •  यह Hosting E-Commerce के platform मे जो भी लेने-देने का लोड बहुत ही तेजी से प्रदान करता है।
  • WooCommerce Hosting केवल Company के उपयोग के लिए बनाया गया है यानी design किया गया है।
  • इसमे कई तरह की सुविधा आपका प्राप्त होती है विशिष्ट सुविधाओं से लेके समानय सुविधाओं तक।
  • WooCommerce Hosting का support की जरूरत हम हर समय प्राप्त कर सकते है।
  • WooCommerce Hosting बहुत ही सुरक्षित platform है यह SSL Certificate के साथ प्रवेश हुआ था।
  • जो लोगों भी WooCommerce Hosting का इस्तेमाल करते है उन सभी user के Data बहुत ही Secure है।

WooCommerce Hosting के नुकसान 

  • WooCommerce Hosting का मूल्य बहुत ही ज्यादा अधिक है।
  • इसमे कुछ ऐसे User है जो WooCommerce Hosting को खुद से install करना चाहते है।
  • यह WooCommerce Hosting plan को खुद से Update करने को नहीं कहता है।
  • Share Hosting कीमत मे काफी अच्छा है WooCommerce Hosting के मुताबिक।
  • Pre-installed software मे WooCommerce Hosting मे किया किया हुआ बोनस एक्सटेंशन को जोड़ा जा सकता है।

कैसे install करे WooCommerce को

credit- https://iconscout.com/

इसका इस्तेमाल किसी भी E-Commerce website बनाने के लिए किया जाता है अगर आप WooCommerce Hosting का इस्तेमाल करते है तो सबसे पहले आपको इसके बारे पता होना चाहिए जैसा की आप ऊपर की ओर देख सकते है आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी और आपको E-Commerce website बनाने मे कोई भी प्रकार की रुकावट नहीं आईगी तो अगर आप यह जानना चाहते है की WooCommerce Hosting को कैसे install करे किसी website को बनाने के लिए तो आईए ओर जानते है-:

  • इसे install करने के लिए सबसे पहले आप WordPress को ओपन करे।
  • आपके सामने Dashboard या जाएगा उसमे Plugin के option पर जाए।
  • Plugin के option पोर जाने के बाद New Plugin का option आएगा उस पर click करे।
  • फिर उसमे Search का option आएगा वहाँ पर WooCommerce को search करे।
  • search करने के बाद आपके सामने WooCommerce Plugin का option आ जाएगा आप इसे install कर ले।
  • अब आपका WooCommerce Plugin install होगया है।
  • आप इससे किसी भी तरह की E-Commerce Website को बहुत ही आसानी से बना सकते है।

सबसे अच्छा WooCommerce Hosting के लिए कौन है

दोस्तों अगर आप भी WooCommerce का इस्तेमाल करते है तो आपको यह जानकारी का होना अतिआवश्यक है की WooCommerce Hosting देने के लिए सबसे अच्छा कौन है कई सारी ऐसी बाते है जिनको ध्यान मे रखना है और WooCommerce Hosting के लिए कुछ ऐसे अच्छे option है जिनकी बारे मे आज हम बहुत ही अच्छे से जानेंगे तो आईए और जानते है।

WP Engine

  • WP Engine एक बहुत ही VIP WordPress Hosting है।
  • इसमे wordpress को install करना भाऊत ही आसान है।
  • अगर आप इसका उपयोग करते है तो  इसमे आपको मुफ़्त मे CDN, SSL और Website Backups होता है।
  • WP Engine मे आपको मुफ़्त मे Domain name नहीं मिलेगा आपको खरीदना पड़ेगा।
  • इस WP Engine मे आपको बहुत अच्छा support मिलता है आप call, live chat जैसे option उपलबद्ध है।
  • यह बिना किसी परेशानी के तेज ओर बहुत ही अच्छी service प्रदान करता है।

Dreamhost

  • Dreamhost एक बहुत ही अच्छा और किसी भी hosting को आसान करने के लिए प्रसिद्ध है।
  • यह कम से कम 18 से 19 साल आए हो गया है।
  • इसमे आप अपनी वेबसाईट को बहुत ही आसानी से चल सकते है क्योंकि कई ऐसी सुविधा प्राप्त होती है।
  • यह Dreamhost वर्डप्रेस ब्लॉग और वेबसाइटों को कम से कम 1.5 मिलियन अधिकार देता है।
  • अगर आप इसका उपयोग करते है तो इसमे आपको मुफ़्त मे SSL Certificate प्राप्त होता है।
  • साथ ही इसमे आपको मुफ़्त मे Domain भी मिलता है।
  • WPBeginner को इस्तेमाल करने वालों user को 72% विशेष की छूट मिलती है।

Hostinger

  • अगर आप अपनी Website को होस्ट करने के लिए यह बहुत ही अच्छी और सस्ती है।
  • इस Hostinger मे आपको पूरी मदद मिलती है पूरी 24/7 Live chat भी उपलबद्ध रहता है।
  • यह Hostinger ज्यादा से ज्यादा देशों में और कई सारे users को सेवा प्रदान किया है।
  • और आपको मुफ़्त मे SSL Certificate प्राप्त होता है।
  • WordPress होस्टिंग इंडस्ट्री मे Hostinger का नाम बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होते जा रहा है।
  • साथ ही इसमे आपको मुफ़्त मे Domain भी मिलता है।

Bluehost

  • Bluehost एक बहुत ही अच्छा web Hosting है।
  • अगर आप Bluehost का इस्तेमाल करके आप कसी भी छोटे Business की शुरुआत कर सकते है।
  • इसमे आपको हर तरह की मदद मिल सकती है जैसे Call, Live Chat, email etc.
  • यह एक बहुत ही आसान WordPress होता है ताकि आप इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सके।
  • इसमे भी आपको मुफ़्त मे Domain भी मिलता है।
  • और मुफ़्त मे SSL Certificate प्राप्त होता है।
  • इसमे भी आपको WPBeginner को इस्तेमाल करने वालों user को 51% विशेष की छूट को प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion) 

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह Article को पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी और आप सभी अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि WooCommerce Hosting क्या है, WooCommerce Hosting कैसे काम करता है इसका इस्तेमाल दुनिया के सभी व्यापारो के जरिए से किया जाता है यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है साथ ही यह कई सुविधाएँ प्रदान करता है और WooCommerce एक WordPress Plugin है। आशा करते है आप लोग यह WooCommerce Hosting बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे

अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके के जरूर बताएं ताकि हम आपके सभी सवालों का जवाब बहुत ही आसानी से सके। आप सभी बहुत ही अच्छे से समझ गए होंगे कि WooCommerce Hosting क्या है और इसका उपयोग कैसे किया जाए। अगर आप Hosting से जुड़े किसी विषय के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हम आपको बहुत ही बेहतर जानकारी देने की कोशिश करते है और करते रहंगे।

धन्यवाद!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -Hostycare

Most Popular

Recent Comments