दोस्तों आपको भी पता होगा की आज के जमाने मे लोग इंटरनेट की तरफ कितना आकर्षित होते जा रहे है इस इंटरनेट से भारी दुनिया को अच्छी होस्टिंग देना और अपनी वेबसाईट के लिए बेहतर होस्टिंग को प्राप्त करना कितना कठिन हो गया है जब कभी आप Small Business Hosting को purchase करते है तो उसके लिए आपको काफी ज्यादा सावधानीय बरतनी पड़ती है क्योंकि उसी होस्टिंग से आपका लघु व्यवसाय आगे की ओर उन्नति की ओर ले जाता है।
Small Business web Hosting को आप सभी बहुत ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही यह बहुत ही सस्ता है अगर आप भी एक लघु व्यवसाय को होस्ट करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास एक बहुत अच्छा ऑप्शन है तो आईए और जानते है।
नमस्कार दोस्तों मैं Divya Vishwakarma आपका एक बार फिर से स्वागत करती हूँ hostycare.com पर आशा करती हूँ आप सभी अच्छे होंगे आज मैं आप सभी को बहुत ही बेहतर topic के बारे मे बताने जा रही हूँ अगर आप भी इस Small Business Hosting के बारे मे जानना चाहते है तो कृपया इस लेख को अंत तक पढे इसमे आपको Small Business Hosting से रिलेटेड पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो बिना देरी किये हुए आईए और जानते है।
Small Business Hosting क्या है

Small Business Hosting का मतलब है की यह एक छोटे बिजनस (लघु व्यवसाय) के लोगों के लिए तैयार किया गया है जिसमे उन लोगों को बहुत ही आसानी से वेब होस्टिंग की सेवा मिल सके वो अच्छी और सस्ती, अगर आप भी कोई Small Business का start-up करना चाहते है तो उससे पहले आपको यह तो पता होगा की आज के जमाने मे internet का होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि जब आप बिजनस को शुरू करते है और आपका business web पर नहीं show होता है तो इससे Customers आपके व्यवसाय पर नहीं टिक पायेंगे यानि की भरोसा नहीं कर पायेंगे
दोस्तों किसी भी वेबसाईट को होस्ट करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है जब तक आप अपनी वेबसाईट को होस्ट नहीं करते है तब तक वह वेबसाईट Internet कर दौड़ नहीं सकती है अगर आप कोई भी Small Business या online Business की शुरूआत करते है तो उसके लिए आपको सबसे पहले Domain name और Hosting को purchase करंगे तभी आप कोई भी business को शुरू कर सकते है ऐसी बहुत ही sites है जिन्होंने अपना Business शुरू किया और उसमे सफल भी हुए जैसे आप देखे सकते है Flipkart.com, Amazon.com आदि एक तो एक बड़ी कंपनी थी आप कोई भी छोटे बिजनस को शुरू कर सकते है ताकि आप भी बहुत आसानी से वेब होस्टिंग की सेवा ले सके।
अगर आप लघु व्यवसाय को शुरू करते है तो मे ग्राहकों को यही सुझाव दूँगी की आप सबसे पहले की शुरूआयात बहुत ही कम पैकेज के साथ करे आपको check कर सकते है। आपको बहुत छोटे से छोटे पैकेज दिए जाते है जिससे आप एक बहुत ही अच्छा Small Business Hosting की शुरुआत कर सकते है।
छोटे व्यवसाय वेब होस्टिंग के लिए सही विकल्प कैसे चुने
दोस्तों अगर आप भी कोई लघु व्यवसाय करते है और आप उस बिजनस को होस्ट करना चाहते है तो उसके लिए आप सबसे अच्छा web hosting कैसे चुने इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी जा रही है।
- लघु व्यवसाय sites के लिए बहुत सारे और बहुत ही अच्छे अच्छे web hosting के option आपको दिए गए है।
- जो आपको लघु व्यवसाय के लिए web hosting दिए गए है उनके सभी को पहचानना बहुत ही कठिन होता है।
- लेकिन सबसे अच्छे होस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म के बीच मे थोड़ा सा अंतर हो सकता है।
- जिससे आपके लघु व्यवसाय को कई कई तरह से मदद मिल सके।
- हर एक Web Hosting मे आपको बहुत ही सुविधा प्राप्त हो सकती है जैसे सुरक्षा, वेब विश्लेषिकी उपकरण, साइट ट्रैफ़िक को पर्याप्त मात्रा मे संभालने की योग्यता, भंडारण, और ऐसी कई सारी सुविधा रहती है।
- जब आप एक अच्छी web hosting को चुन लेते है तो उस कंपनी के पास बहुत सारे अलग अलग स्तर के समर्थन रहते है।
- जो आपको अपनी वेबसाइट के लिए सही मात्रा में Support ओर Storage Space प्रदान करे आगे बढ़ने के लिए वो एक सही वेब होस्टिंग है।
- Small Business Hosting लघु व्यवसाय होस्टिंग के लोगों के लिए ही तैयार किया गया है ताकि आप भी बहुत आसानी से वेब होस्टिंग की सेवा ले सके।
इसके लिए अच्छी वेब होस्टिंग
अगर आप कोई छोटे बिजनस की शुरूआत करते है और आप उसे इंटरनेट के जरिए से अपने बिजनस को आगे बढ़ाना चाहते है तो आपको अपने बिजनस को होस्ट करने की आवश्यकता होती है जब आप अपनी वेबसाईट को होस्ट करते है तो उसके लिए आपको domain name को भी purchase करने की आवश्यकता होती है और साथ मे आपको Hosting को purchase करना पड़ता है उसके लिए आपको यह जानना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है की कौन सी वेब होस्टिंग आपकी वेबसाईट के लिए अच्छी होगी है उसमे आपको क्या क्या सुविधा प्राप्त होती है साथ ही वह एक अच्छा और सस्ता हो
अगर आप अपनी छोटे से बिजनस का विस्तार करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपनी वेबसाइट को होस्ट करना पड़ता है ताकि आपका बिजनस इंटरनेट पर फैल सके और आपके बिजनस की उन्नति हो सके तो आईए और जानते है की Small Business के लिए सबसे अच्छी hosting कौन कौन सी है-:
- Bluehost
- HostGator
- Hostinger
- GoDaddy
- Dreamhost
- A2 Hosting
- inmotion
- IONOS
- iPage
Bluehost- Small Business Hosting के लिए
- Bluehost एक बहुत ही अच्छा web hosting है
- जो भी online users होते है उनके लिए एक बहुत ही भरोसेमंद है।
- यह दोनों लोगों (Personal और business man) के लिए बहुत ही अच्छा Web Hosting है।
- जो लोग small business शुरू करने जा रहे है वो बहुत ही कम कीमत मे शुरू कर सकते है।
- Bluehost की जो कीमत होती है वो $5.95 प्रति माह से शुरू करते है।
- इस Hosting मे जितने भी समर्थन है वो बहुत ही अच्छे है।
- जैसे wordpress Hosting, Shared Hosting, VPS Hosting, Dedicated Hosting आदि।
- यह आपको पहली बार Domain Name free मे देता है।
- साथ ही free मे SSL Certificate भी प्रदान करता है।
- Bluehost Small Business के लिए 10GB-100GB स्टोरेज प्रदान करता है।
HostGator- Small Business Hosting के लिए
- यह business के काफी ज्यादा अच्छी shared hosting प्रदान करता है।
- HostGator की जितनी भी योजनाएँ होती है वो सभी फ्री मे होती है।
- ये अपने Users के लिए बहुत ही अच्छा Support और help Provide करता है।
- ये बहुत तेजी की गति से कम करता है आप इस होस्टिंग का इस्तेमाल कर सकते है।
- HostGator की जो कीमत होती है वो $2.75–$17.95 प्रति माह से शुरू करते है।
- यह बहुत ही शक्तिशाली विशेषताएं अपने users को देते है।
- इसके होस्टिंग समर्थन है जैसे Cloud Hosting, Web Hosting, Windows Hosting आदि।
- यह अपने सभी customers को 24/7/365 फोन और live chat जैसे सुविधा प्रदान करता है।
GoDaddy -Small Business Hosting के लिए
- यह एक बहुत ही बेहतर तरह से अपने users की मदद और पूरी तरह से सपोर्ट करता है।
- इसकी जितनी भी साझा होस्टिंग योजनाएँ है वो सब HostGator से बेहतर नहीं है।
- लेकिन Godaddy support करने मे बहुत ही बड़िया है।
- इसमे आप बहुत ही आसानी से दिन के पूरे काम का आप backup भी निकाल सकते है।
- Godaddy मे आपको Free Domain provide कराता है।
- यह अपने सभी customers को 24/7/365 फोन और live chat जैसे सुविधा प्रदान करता है।
- GoDaddy की बहुत ही अच्छी 4 shared hosting plans है।
iPage- Small Business Hosting के लिए
- यह business man के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प होता है उनके बजट के लिए होता है।
- यह एक बहुत ही सस्ता, सरल और भरोसेमंद विकल्प होता हो users के लिए।
- iPage की जो कीमत होती है वो $ 7.99 प्रति माह से शुरू होता है।
- इस Hosting मे 24/7 फोन और live chat जैसे समर्थन प्रवाइड करता है।
- iPage आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है जब आप बाद वाली category में आते हैं।
Small Business Hosting के फायदे और नुकसान

आज के जमाने मे जितने भी business वाले है उन सभी के पास Websites का होने अति आवश्यकया हो गया है अगर आप कोई भी business की शुरुआत करते है तो उसे Host करने के लिए बहुत सी ऐसी Device और Platform है जिससे आप सभी अपने business को Online बनाने मे मदद मिल सकती है, अगर आप Small Business को शुरू करना चाहते है। वो सभी users को यही सुझाव दूँगी की आप सभी सबसे पहले की शुरुआत बहुत ही कम पैकेज के साथ करे क्योंकि इनके भी कई सारे फायदे और नुकसान है। आपको बहुत छोटे से छोटे पैकेज दिए जाते है जिससे आप एक बहुत ही अच्छा Small Business Hosting की शुरुआत कर सकते है।
फायदे
वेब होस्टिंग सेवा का इस्तेमाल करने से कई लाभ हैं तो आईए आज हम इस लेख मे Small Business Hosting के क्या फायदे है।
- जब आप कोई Small Business को शुरू करते है तो आप hosting सेवाओं के साथ आपको ज्यादा लागत की आवश्यकता होती है।
- Small Business करने वाले लोगों को बहुत ही आसानी से वेब होस्टिंग की सेवा मिल जाती है।
- लघु व्यवसाय होस्टिंग सेवाओं बहुत ही अच्छी और सस्ती प्रवाइड करता है।
- जिन लोगों के पास वेब डिज़ाइन का कोई अनुभव नहीं होता है उनके लिए यह सेवाएं बहुत ही फायदेमंद होती है।
- Small Business Hosting को बहुत ही कम समय बनाकर तैयार किया जा सकता है।
- Hardware और Network की क्षमता की लागत बहुत कम होता है।
नुकसान
वेब होस्टिंग का इस्तेमाल करने से कई नुकसान भी होते हैं तो आईए आज हम इस लेख मे Small Business Hosting के क्या नुकसान है।
- जब आप कोई बिजनस की शुरुआत करते है और वह Small Business किसी अन्य Small Business के साथ सर्वर स्थान शेयर करते है
- तो इसका बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है।
- जब एक sites या दूसरी sites के कुछ गलत करती है तब आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है
- यह आपके बहुत ही नुकसान दायक हो सकता है
- ऐसी बहुत सी sites होती है जिन पर आप लोग भरोसा कर लेते है
- और बाद मे समस्या का सामना करना पड़ता है
- जब आप कभी भी वेब होस्टिंग की सेवा को प्राप्त करना चाहते है
- तो सबसे पहले आपको उस पर भरोसों होना चाहिए और बहुत ही सावधानी से इस्तेमाल करना होता है।
Conclusion
आशा करते है यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई हो गयी साथ ही या लेख आपकी जानकारी से थोड़ा अधिक होगा जैसा की मैन आपको यहाँ पर अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है की अगर आप कोई भी Small Business Hosting को शुरू करते है तो उसे इंटरनेट पे रन करने के लिए आप बहुत आसानी से वेब होस्टिंग की सेवा ले सकते है और इस लेख मे मैं आपको इन सभी के बारे मे जैसे Small Business Hosting क्या है, Small Business के लिए वेब होस्टिंग कैसे चुनें, Small Business के फायदे और नुकसान और सभी Topic के बारे बहुत ही अच्छे से बताया गया है
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करे और आपको Small Business Hosting को लेके आपके मन मे कोई भी सवाल है तो कृपया हमे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट जरूर करे।
धन्यवा!