HomeUncategorizedMagento Hosting क्या है?

Magento Hosting क्या है?

Magento Hosting एक बहुत ही अच्छा Platform है और यह एक Content Management System टूल्स मे से है जो Magento Hosting का इस्तेमाल इ-कॉमर्स वेबसाइट को बनाने के लिए किया जाता है तो दोस्तों आज मे आपको बहुत ही शानदार जानकारी देने जा रही हूँ और याहा जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद की होगी अगर आपको नहीं पता है की Magento Hosting क्या है तो आप परेशान ना हो आपको onlyrealfact.com मे ऐसी कई सारे topic दिए गए है जिसके बारे मे सभी तरह की जानकारी को प्राप्त कर सकते है तो आईए जानते है।

नमस्कार दोस्तों मैं Divya Vishwakarma आपका एक बार फिर से स्वागत करती हूँ hostycare.com पर और आशा करती हूँ आप सभी अच्छ होंगे आज मैं आप सभी को एक बहुत ही बेहतर topic के बारे मे बताने जा रही हूँ अगर आप भी इस Magento Hosting के बारे मे जानना चाहते है तो कृपया इस लेख को अंत तक पढे और दूसरों को शेयर भी करे इसमे आपको इस टॉपिक से रिलेटेड पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे तो बिना देरी किये हुए आईए और जानते है।

Magento Hosting क्या है

Magento Hosting एक बहुत ही बड़िया Web Hosting Plans है और यह एक E-commerce website Platform है जो E-commerce के साथ अनुकूलता प्रदान करता है अगर आप E-commerce बानना चाहते है तो आप Magento के साथ बहुत ही जल्द से Website को बना सकते है जब Magento Website बनाते है तो उसके लिए आपको Hosting और Domain name की जरूरत होती है तीसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिये ई-कामर्स Platform जो है वो Magento है।

मैगेंटो होस्टिंग यह एक ओपन सोर्स है साथ ही यह फ्री मे उपलब्द है 2007 में Magento को पहली बार रिलीज़ किया गया था उसके बाद इस कंपनी को eBay के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया था 2011 में उसके बाद वह स्वतंत्र रूप से एक कंपनी बन गयी 2015 मे। Magento Hosting Enterprise को कंपनी के अपने सर्वर पर on-premises को  होस्ट किया जाता है

Magento को use करने की वजह

Magento को use करने की वजह
credit- https://iconscout.com/

मैगेंटो का इस्तेमाल करने के भी बहुत कुछ कारण है जिसके बारे मे मैं आपको बताने जा रही हूँ इ-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए Magento Hosting का इस्तेमाल करते है यह बिल्कुल फ्री और ओपन सोर्स है साथ ही स्वतंत्र है तो अगर आप भी इस Magento के इस्तेमाल करने के कुछ कारण है तो आईए जानते है।

मैगेंटो ओपन सोर्स है

  • यह एक open Source है साथ ही यह एक 300,000 से भी ज्यादा Developers का Community System है
  • यह ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर है और (CMS) Content Management System टूल्स मे से सबसे अच्छा मैगेंटो है
  • किसी भी e-commerce वेबसाईट बनाने के लिए। जैसे की आपको पता है यह एक Magento एक open Source Software है।

Catalog और Order Volume को Supports करता है

  • यह एक बहुत ही बड़े इ कॉमर्स में कैटलॉग और ऑर्डर वॉल्यूम को support करता है।
  • यह आपके business को आगे बढ़ाने मे बहुत ही ज्यादा Support करता है।
  • साथ ही या आपके Customer को increase करता है।
  • Magento एक बहुत ही अच्छा supporter है।
  • यह सच मे Magento की sites को बहुत ही अच्छे से संभालता है।
  • इस की sites पर यह 500,000 से भी ज्यादा उत्पादों को स्टोर करके रखता है।

Magento Hosting Free है 

  • मैगेंटो बिल्कुल मुफ़्त है साथ ही यह स्वतंत्र और खुला सोर्स Software है।
  • जब आप एक्सटेंशन या डेवलपर्स को जोड़ने के लिए Magento का इस्तेमाल करने के लिए उसे किराए पर लेते है।
  • तो उसके लिए कुछ लागत लग सकती है लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर कोई किमीट नहीं लगती है या बिल्कुल मुफ़्त है।

Magento सबसे अच्छा SEO का पालन करता है

  • जो Magento Hosting है सबसे अच्छा (SEO) search engine optimization की प्रथाओ का पालन करता था।
  • साथ ही आप किसी भी पेज को सर्च करके ऑप्टिमाइज़ बहुत ही आसानी से कर सकते है।
  • क्योंकि एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म ही बनाया गया है।

Conversions और Upsells बढ़ाने के लिए

  • आपकी रूपांतरण अनुपात को सरल सुविधाओं को आगे बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • साथ ही अपसेल को भी सरल सुविधाओं बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • Magento के पास ऐसे बहुत से ऑप्शन है।
  • जिससे आप रूपांतरण अनुपात को आगे बढ़ाने के लिए इनका उपयोग भी कर सकते है।
  • जब आप अपने खुद के प्रोमो कोड से अपने कस्टमर को चेकाउट करते है तो आप उसमे क्षेत्र को भी जोड़ सकते है।

आप third-party applications के साथ भी काम कर सकता है

  • मैगेंटो अपने कस्टमर को ऐसे बहुत सी सुविधा प्रदान करता है।
  • जिससे आपको उसको इस्तेमाल करने मे बहुत ही मदद मिल सकती है।
  • यह Magento किसी भी Third- party के application के साथ आप बहुत ही आसानी से मदद करता है।
  • और आप भी इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।

Magento shopping cart के कार्य

  • मैगेंटो के शॉपिंग कार्ट की कार्य की योग्यता पूरी तरह से सही है।
  • अब ज्यादा से ज्यादा लोग web का इस्तेमाल computer, laptop पर ना करके mobile का ज्यादा use कर रहे है।
  • तो यह जरूरी है की सभी तरह के जो भी online store है उसे mobile के योग्य भी बनाए।
  • जैसे की लोग किसी भी प्रोसेस के लिए Computer और laptop का  इस्तेमाल करते है।
  • सैम उसी तरह टैबलेट या मोबाईल का भी कर सके।

Magento Hosting के फायदे 

Magento Hosting के फायदे 
credit- https://iconscout.com/

आपको भी पता होगा की Magento एक बहुत ही अच्छा Web Hosting और  E-commerce website Platform है जो E-commerce के साथ अनुकूलता प्रदान करता है अगर आप भी Magento की website Platform को इस्तेमाल करने के लिए सोच रहेहै तो उससे पहले आपको इसकी पूरी जानकारी होनी चाहिए तो इसे इस्तेमाल करने से पहले आप इसके क्या फायदे और नुकसान है बहुत ही बेहतर तरीके से जान लीजिए तो आईए जानते है।

  • E-commerce के लिए – यह Magento एक E-commerce website के लिए खासतौर पर बनाया गया है आप इसका इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ एक कार्यक्रम प्रबंधन, ऑनलाइन बिक्री, चेकआउट और निर्बाध भुगतान के लिए या ऐसे ही कुछ और है जिसके लिए आप इस Magento होस्टिंग का उपयोग कर सकते है साथ ही अन्य कामों के लिए wordpress आपके लिए बेहतर है।
  • एक से अधिक स्टोर प्रबंधन कर सकता है – यह Magento एक बहुत ही अच्छा और एक से अधिक स्टोर प्रबंधन बहुत ही आसानी से कर सकता है साथ ही जो इससे पहले के Platform है उसमे ऐसी कार्यक्षमता नहीं होती है की एक साथ कई सारे स्टोर को प्रबंधन कर सके।
  • Magento एक scalable है – Magento स्केल करना बहुत ही आसान प्रोसेस है साथ ही Magento PHP language मे लिखा होता है।
  • यह एक SEO Edge Feature है – यह Magento एक बहुत ही अच्छा (SEO) search engine optimization की प्रथाओ का पालन करता था जो SEO अपने नतीजे को Google के सबसे अच्छे पेज तक पहुँचाने में मदद करता है।

Magento Hosting के नुकसान 

  • अगर आप कोई भी store platform का इस्तेमाल कर रहे है तो वो महंगा भी हो सकता है।
  • Magento मे कुछ ऐसी स्थितियों आ जाती है जिससे भारी समस्या का सामना करना होता है।
  • इसमे भारी और गहन संसाधनों की आवश्यकता होती है लेकिन इस प्लेटफॉर्म को स्केलेबल और भी ज्यादा मजबूत बनाता है।
  • Magento एक बहुत अच्छा विकल्प है जब Magento वेबसाईट प्लेटफ़ॉर्म में किसी भी मौजूदा कार्य को संशोधित या फिर जोड़ना चाहते हैं तब।

Magento और  WordPress मे क्या अंतर है

Features Magento WordPress
SEO (Search Engine Optimization) SEO के लिए अपने Magento स्टोर को अनुकूलित करने के लिए आप कई सर्वोत्तम अभ्यास लागू कर सकते हैं। Magento WordPress की तुलना में बहुत बेहतर SEO है।
Blogging Magento में ब्लॉग्गिंग करने के ले उसमे कस्टम एक्सटेंशन को जोड़ने की आवश्यकता होती है। यह वर्डप्रेस ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म २००३ में मूल रूप से बनाया गया था।
Secure Magento is more secure. WordPress is less secure.
Easy of use Magento को इस्तेमाल करने के लिए ज्यादातर डेवलपर की मदद की आवश्यकता होती है। WordPress को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसका डैशबोर्ड एक सरल ज्ञान प्रदान करता है।
E-commerce Magento एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है। WordPress एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म नहीं है।
Prices Magento में Premium themes, plugins, apps और templates की लागत बहुत ज्यादा होती है। WordPress में Premium themes, plugins, apps और templates की लागत बहुत कम होती है।
Thames  Magento free themes प्रदान करता है प्रीमियम थीम कोई खरीदना चाहता है तो $17 से $499 तक होती है, जिसमें अधिकांश $75 और $99 के बीच होती है। WordPress में लगभग 4,000 free themes उपलब्ध हैं एक प्रीमियम थीम खरीदना चाहता है तो $60 और $200 के बीच होती है।
Plugin and Apps Magento में apps ज्यादातर 4,000 apps में से 1,000 से ज्यादा apps free होते है। वर्डप्रेस में अधिक प्लगइन्स पाए जाते हैं।
Hosting Magenta में भी कोई कम में अंतर नहीं होता है। WordPress में कोई कम में अंतर नहीं होता है।
Support and Community Magento के पास बहुत ही अच्छा आधिकारिक Support है। WordPress के पास एक बहुत ही बड़ा community है।

 

Magento Hosting की सुविधाएं

Magento Hosting की सुविधाएं
credit- https://iconscout.com/

अगर आप खुद एक E-commerce Website बानना चाहते है तो उसके लिए आपको बेहतर अतरः से Magento की ज्ञान आपको प्राप्त होना चाहिए साथ ही यह एक बहुत ही बड़िया platform है आप इसे बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते है जब भी Magento Website को बानना चाहते है तो इसे बनाने के लिए आपको Hosting और Domain name की जरूरत पड़ती है सबसे ज्यादा लोकप्रिये ई-कामर्स Magento Platform तीसरे नंबर पर है।

तो आईए अब जानते है की Magento की क्या क्या सुविधा है।

  • ग्राहक खाते
  • खोज इंजन अनुकूलन
  • साइट प्रबंधन
  • उत्पाद ब्राउज़िंग
  • विपणन और प्रचार उपकरण
  • विश्लेषिकी और रिपोर्टिंग
  • आदेश प्रबंधन
  • मोबाइल वाणिज्य
  • भुगतान और शिपिंग
  • कैटलॉग प्रबंधन

ग्राहक खाते – Magento आपको users के खातों को मैनेज करने के लिए बहुत ही आसान प्रोसेस देता है जो users का व्यापक खात होता है उसमे dashboard, order history and status और भी बहुत सारे option उपलब्ध रहता है।

मोबाइल वाणिज्य- ज्यादातर ईकामर्स के लोग आज के ज़माने में स्टोर online हो या कोई भी अनलाइन खरीदारी हो सभी प्रोसेस के लिए mobile का इस्तेमाल करते है इसलिए आप Magento के साथ जो mobile users इस पर भरोसिओ कर सकते है।

कैटलॉग प्रबंधन – Magento में कैटलॉग प्रबंधन में आपकी बहुत मदद करती हैं ओर इसमे Magento में आपको बहुत सारी सुविधाएँ प्राप्त होती है।

खोज इंजन अनुकूलन – Magento Hosting है सबसे अच्छा (SEO) search engine optimization की प्रथाओ का पालन करता था ओर SEO के लिए अपने Magento स्टोर को अनुकूलित करने के लिए आप कई सर्वोत्तम अभ्यास लागू कर सकते हैं।

Conclusion

आशा करते है यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई हो गयी साथ ही या लेख आपकी जानकारी से थोड़ा अधिक होगा जैसा की मैन आपको यहाँ पर अपनी तरफ से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और इस लेख मे मैं आपको इन सभी के बारे मे जैसे मैगेंटो होस्टिंग क्या है, मैगेंटो होस्टिंग का उपयोग के कारण है, क्या अंतर है Magento और shopify मे, Magento Hosting के फायदे, Magento Hosting के नुकसान, Magento Hosting के क्या Features है इन सभी Topic के बारे बहुत ही अच्छे से बताया गया है और आपको यह जानकारी बेहद ही समझ मे भी आईए होगी।

तो अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करे अगर आपको Drupal Hosting को लेके आपके मन मे कोई भी सवाल है तो कृपया हमे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट जरूर करे।

धन्यवा!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -Hostycare

Most Popular

Recent Comments