HomeUncategorizedCentOS क्या है?

CentOS क्या है?

CentOS का पूरा नाम Community Enterprise Operating System है यह एक open Sources है तो आज मे आपको CentOS की पूरी जानकारी देने जा रही हूँ CentOS क्या है, CentOS के Features क्या है, CentOS के आदेश (Command), CentOS 7 और CentOS 8 मे क्या अंतर है, Advantage of CentOS आदि ओर भी ऐसी जानकारी है CentOS के बारे मे जो मे आपको अपने इस Article मे देने जा रही हूँ।

नमस्कार दोस्तों मे Divya Vishwakarma आप सभी एक बार फिर से स्वागत करती हूँ hostycare.com पर और मैं आशा करती हूँ की आप सभी अच्छे होंगे आज मे सभी को इस Article मे बताने जा रही हूँ की CentOS क्या है, CentOS के Features क्या है, CentOS के आदेश (Command)  इससे Related पूरी जानकारी की आप भी जान सके की ये क्या होता है, इसका use क्या होता है ऐसी और कई जानकारी है अगर आप Community Enterprise Operating System (CentOS) के बारे मे जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

What is CentOS (CentOS क्या है) 

जैसा की आप लोग जानते है की CentOS का पूरा नाम Community Enterprise Operating System है साथ ही CentOS एक Open Sources के community members को Platform प्रदान करता है। इसे CentOS को CentOS Linux के नाम से भी जाना जाता है यह एक RHEL (Red Hat Enterprise Linux) के based पर Linux को distribute करता है।

Community Enterprise Operating System एक बहुत ही शक्तिशाली और अच्छा है क्योंकि यह एक Linux distribute मे से एक विकास platform प्रदान करता है। यह एक एंटरप्राइज फ्री Operating System provide करता है। यह एक Community के लिए बिल्कुल मुफ़्त सॉफ्टवेयर है और और open Sources community के लिए बहुत ही अच्छा platform प्रदान किया गया है साथ ही यह हद से ज्यादा अनुकूलनीय के साथ साथ यह secure और Strong भी है CentOS वर्तमान में web-server के लिए सबसे अच्छा लिनक्स वितरण है।

Community Enterprise Operating System का इतिहास 

  • मई 2004 मे CentOS को ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप से established किया गया था।
  • इसके संस्थापक “ग्रेगरी कुर्त्जर” है।
  • यह बिल्कुल फ्री है इसका उदेश केवल यह है की एंटरप्राइज़-क्लास Community Platform प्रदान करे।
  • RHEL (Red Hat Enterprise Linux) के based पर Linux को distribute करता है।
  • Community Enterprise Operating System का उत्पादन Red Hat Enterprise Linux से हुई है।
  • CentOS लिनक्स कर्नेल पर आधारित है।
  • Red Hat Enterprise Linux की बाइनरी की अनुकूलता को बनाए रखता है।
  • ताओ लिनक्स प्राथमिक डेवलपर “डेविड पार्सले,” ने जून 2006 में ताओ लिनक्स सेवानिवृत्त और CentOS मे शामिल होने के घोषण की गयी।
  • CentOS ने जुलाई 2010 में डेबियन को पीछे छोड़ दिया और अभी वर्तमान मे web-server के लिए सबसे अच्छा लिनक्स वितरण है।
  • CentOS का डोमेन नेम अगस्त 2009 मे प्राप्त हुआ centos.info और centos.org
  • 8 दिसंबर 2020 को CentOS प्रोजेक्ट ने CentOS Stream की घोषण की।

CentOS का उद्देश्य क्या है 

CentOS का उद्देश्य क्या है 
credit- https://iconscout.com/
  • इसका उद्देश्य यह है की ओपन स्रोत की कम्यूनिटी के लिए एक बहुत ही अच्छा और शक्तिशाली सिस्टम प्रवाइड कर सके।
  • Community Enterprise Operating System का यही उद्देश्य है की Platform का use केवल व्यवसायों की मेजबानी के लिए किया जा सकता है।
  • Community Enterprise Operating System मे वैज्ञानिक डेटा प्रसंस्करण Platform का use किया जा सकता है।

CentOS के Features क्या है 

सेंटओएस RHEL के source code पर आधारित होता है साथ ही Community Enterprise Operating System और RHEL (Red Hat Enterprise Linux) ऐसी कई सारी सुविधाएँ है जो साझा करते है तो आईए और जानते है की CentOS के कई विशेषताएं है कुछ इस प्रकार है जैसे-: नियमित अद्यतन और समर्थन, स्थिर लिनक्स वितरण, उच्च स्तर की सुरक्षा और उच्च और उपलब्धता प्रदर्शन, तो आईए इनके बारे मे विस्तार से जानते है-:

Regular Updates & Support

  • CentOS (Community Enterprise Operating System) हर six month पर अपडेट किया जाता है।
  • साथ ही इसे हर दस वर्षों के लिए समर्थन (Support) भी किया जाता है।

Stable Linux Distribution

  • CentOS को समर्पित developer community के जरिए Support किया जाता है, जो इसका पूरी तरह से update रखता है।
  • Core developer को volunteer users का पूरा समर्थित Global community के जरिए किया जाता है।
  • जैसे लिनक्स उत्साही (Linux Enthusiasts), सिस्टम प्रशासक (System Administrators), नेटवर्क प्रशासक (Network Administrators) रिलीज का परीक्षण और अपडेट प्रबंधित किया जाता है।

High Level Of Security

  • उच्च स्तर की सुरक्षा टीम (RHEL) खतरों का पता लगाने मे सुनिश्चित करने में सक्षम रहते है।
  • सेंटओएस समर्पित Server पर फैसला लेने से पहले खुद को अच्छे से परचित कर ले।

High and availability performance

  • CentOS को उच्च प्रदर्शन और उपलब्धता प्रदर्शन प्रवाइड करता है।
  • Community Enterprise Operating System मे virtualization के लिए कर्नेल Linux पर आधारित होता है।
  • साथ ही CentOS मे वर्चुअल मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।

सेंटओएस प्रोजेक्ट क्या है 

  • सेंटओएस प्रोजेक्ट मे एक समूह होता है
  • जो किसी भी विकास ढांचे के देखभाल के लिए होते है
  • सेंटओएस को यह बिल्कुल फ्री है और यह एक software होता है।
  • और यह Community Enterprise Operating System Project ऑपरेटिंग सिस्टम से कई गुना ज्यादा operate रहता है
  • कई सारी company की मदद के लिए CentOS के आधार पर विकसित करने के साथ संसाधन जारी किया जाता है। 

क्या सेंटओएस फ्री है 

  • हाँ यह सेंटओएस बिल्कुल फ्री है आप इसे मुफ़्त मे डाउनलोड कर सकते है।
  • इसे aap को डाउनलोड करने के लिए आप कई तरह के ऑप्शन को आप select कर सकते है।
  • जिसमे छोटे से छोटे और डीवीडी IOS (इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन), टोरेंट, मेज़ॅन वेब सर्विसेज आदि।
  • जब लोग सेंटओएस के साथ किसी भी तरह का छेड़छाड़ करते है।
  • तो सेंटओएस अपने Community operate विकास लिनक्स डिस्ट्रब्यूशन के अंदर इसके कार्य करने की और भी नए नए तरीके खोजने की Capacity बढ़ गयी है।
  • CentOS को use करने के लिए यह एक स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है।

CentOS 7 से कितना अलग है CentOS 8

Properties CentOS 7 (सेंटओएस 7)  CentOS 8 (सेंटओएस 8)
Containers (कंटेनरों) Docker सेंटओएस 7 के लिए उपलब्ध है Docker सेंटओएस 8 के लिए उपलब्ध नहीं है
nginx सेंटओएस 7 मे nginx उपलब्ध नहीं है। Nginx वेब सर्वर के लिए सेंटओएस 8  समर्थन प्रदान करता है।
Kernel (गुठली) अपस्ट्रीम 3.10 और फेडोरा 19 गुठली (Kernel) पर आधारित अपस्ट्रीम 4.18 और फेडोरा 28 गुठली (Kernel) पर आधारित
Virtualization (वर्चुअलाइजेशन) सेंटओएस 7 मे virt-manager और qemu-KVM इस्तेमाल वर्चुअलाइजेशन करता है। सेंटओएस 8 मे qemu-KVM 2.12 के साथ वितरित, virt-manager पदावनत, कार्यभार ग्रहण करता है।
Storage Management (भंडारण प्रबंधन) लॉजिकल वॉल्यूम मैनेजर डिफ़ॉल्ट लॉजिकल वॉल्यूम मैनेजर और स्ट्रैटिस
Gita (गीता) git version 1.8 git version 2.18
Java (जावा) यह जावा केवल ओपनजेडीके 8 में होता है। यह जावा दोनों में ओपनजेडीके 8 और 11 में होता है।
Networking Framework (नेटवर्किंग फ्रेमवर्क)  सेंटओएस 7 संस्करण iptables का इस्तेमाल करता है। सेंटओएस 8 फ़ायरवॉल डिफ़ॉल्ट बैकएंड के लिए इस्तेमाल करता है।
Desktop Environment (डेस्कटॉप पर्यावरण) सेंटओएस 7 में, X.Org सर्वर डिफ़ॉल्ट गनोम, डिस्प्ले मैनेजर है। सेंटओएस 8 में, Wayland गनोम डिफ़ॉल्ट GNOME डिस्प्ले मैनेजर है।
NTP (एनटीपी) एनटीपी मे क्रोनीड और डेमॉन दोनों ही मौजूद हैं। इसमे केवल क्रोनी एनटीपी प्रोटोकॉल ही मौजूद हैं।
Firewall (फ़ायरवॉल) सेंटओएस7 पैकेट iptables का उपयोग करता है। सेंटओएस 8 पैकेट nftables का उपयोग करता है।

Advantage of CentOS  

Advantage of CentOS  
credit- https://iconscout.com/

अगर आप भी CentOS के लाभ के बारे मे जानना चाहते है या फिर आप Community Enterprise Operating System का उपयोग करते है तो इसमे आपको बहुत सारे लाभ मिलते है जैसे की आप नीचे पढ़ सकते है:-

  • सेंटओएस एक Open Sources है जो बहुत ही अच्छ और विश्वसनीय है।
  • Community Enterprise Operating System यह बहुत ही तेजी गति से कम करता है।
  • सेंटओएस बिल्कुल फ्री है आप इसे मुफ़्त मे डाउनलोड कर सकते है बहुत ही आसानी से।
  • Community Enterprise Operating System डिस्टरों RHEL (Red Hat Enterprise Linux) जैसी facility provide करता है।
  • सेंटओएस को इसके विस्वास के कारण और कम पैकेज के कारण लोगों इसे ज्यादा पसंद करते है।
  • यह सेंटओएस बहुत ही अच्छा कम्यूनिटी सहायता भी देता है।
  • सेंटओएस को सेंटओएस Linux के नाम से भी जाना जाता है।
  • यह Enterprise के लिए एकदम टाइएर है और और यह बिल्कुल मुफ़्त है।
  • सेंटओएस लिनक्स गुठली (Kernel) पर आधारित होता है।

CentOS के Command क्या-क्या है  

जो में आपको Community Enterprise Operating System (सेंटओएस) के कमांड बताने जा रही हूँ यह कमांड आपके जब उपयोग मे आएगा जब आप इसे डाउनलोड करके इसपर कम करते है यह सभी सेंटओएस के कम करने के लिए कमांड का उपयोग किया जाता है तो आईए जानते है क्या क्या कमांड है:-

  • locate (पता लगाना) – Community Enterprise Operating System (सिस्टम स्टोरेज) मे इस कमांड का इस्तेमाल किसी भी फाइल को खोजने में मदद करता है।
  • Touch (स्पर्श) –  सेंटओएस मे यह कमांड एक फाइल बनाने मे कम करता है।
  • RM (आर एम) – आर एम कमांड यह सेंटओएस मे फाइलों delete करने मे मदद करता है।
  • MV (एमवी) – एमवी कमांड यह सेंटओएस के users इस कमांड का उसे एक फाइल को किसी दूसरे स्थान मे ले जाना और उस फाइल का नाम चेंज करता है।
  • Cd (सीडी) – सीडी कमांड यह किसी भी index को चेंज कर सकता है साथ ही जिस index मे present time काम हो रहा है उस फाइल को दूसरे फ़ोल्डर मे ले जाया जा सकता है।
  • sudo yum install (सुडो यम इंस्टाल) – किसी भी Important पैकेज को established करने के लिए सुडो यम इंस्टाल कमांड की सहायता ली जाती है।
  • sudo yum update (सुडो यम अपडेट) – यह कमांड सभी install पैकेजों को update करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
  • Clear (स्पष्ट) – अगर आप Terminal Screen को साफ करते है तो उसके लिए आप स्पष्ट कमांड का इस्तेमाल करे।
  • Man (पु रूप) – अगर आप सेंटओएस टर्मिनल में मैन कमांड का उपयोग करते है तो आप इस कमांड से संबंधित मैनुअल प्रिंट कर सकते है।
  • rmdir (रएमडीआईआर) – डायरेक्टरी में मौजूदा समय मे कंटेंट को डिलीट करने के लिए rmdir का इस्तेमाल किया जाता है।
  • ls (रास) – यह कमांड Is का उपयोग किसी निर्दिष्ट निर्देशिका की सामग्री को list मे करने के लिए किया जाता है।

क्या CentOS स्ट्रीम CentOS Linux को बदलने में सक्षम होगी?

क्या CentOS स्ट्रीम CentOS Linux को बदलने में सक्षम होगी?
credit- https://iconscout.com/
  • CentOS stream एक अच्छा योग्य है जो लोगों इस चीज को देखना चाहते हैं कि क्या उनके पास server future-proof है
  • यह नहीं कहा जा सकता है की सेंटओएस Stream और सेंटओएस Linux का प्रतिस्थापन है
  • जो सेंटओएस Linux के user हैं वो यदि वो बिल्ड आवश्यकताओं के लिए मजबूत है।
  • सेंटओएस जबकि नियुक्त RHEL का version है।
  • RHEL (Red Hat Enterprise Linux) के सभी इन-हाउस प्रोजेक्ट्स सेंटओएस स्ट्रीम को पास किए जाएंगे।

Conclusion 

दोस्तों आशा करते है यह जानकारी आपको बहुत ही पसंद आई हो गयी जैसा की मैं आपको सेंटओएस के बारे मे पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दी गयी है इस लेख मे मैं आपको इन सभी के बारे मे जैसे सेंटओएस क्या है, सेंटओएस के Features क्या है, CentOS के आदेश (Command), सेंटओएस 7 और सेंटओएस 8 मे क्या अंतर है, Advantage of CentOS और क्या सेंटओएस स्ट्रीम सेंटओएस Linux को बदलने में सक्षम होगी इन सभी के बारे बहुत ही अच्छे से बताया गया है और आपको यह जानकारी समझ मे भी आईए होगी।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो इस लेख को अपने दोस्तों या परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करे अगर आपको CentOS को लेके आपके मन मे कोई भी सवाल है तो कृपया हमे कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट जरूर करे।

धन्यवा!

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -Hostycare

Most Popular

Recent Comments